Friday, August 30, 2013
Saturday, August 17, 2013
Thursday, August 15, 2013
भारत देश है मेरा
भारत देश है हमारा,
मुझे जान से है प्यारा,
ध्वज भारत का अपना प्यारा,
तिरंगा ऊचाँ लहराये अपना.
ये उजाड़ वतन हमारा,
ये बर्बाद होता चमन हमारा,
हे! भगवन कुछ ऐसा कर दे,
सब लोग बन जाएँ अच्छें,
नफरत की लू बंद हो जाएँ,
प्यार की चले ठंडी हवाएं,
इसके दुश्मन कुछ न कर पाएं,
भारत फिर से एक हो जाएँ,
देश ये उन्नति करता जाएँ,
दुश्मन मन मसोस के रह जाएँ,
मगर देख के हालात ऐसा हे लगता,
इसपर होने वाला हे दुश्मन का हमला,
कही फिर न बन जायें भारत ग़ुलाम,
और हम सब बेचे जाएँ, कौड़ियों के दाम.
भारत के 67वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये..........
जय हिन्द!!!!!!!
मुझे जान से है प्यारा,
ध्वज भारत का अपना प्यारा,
तिरंगा ऊचाँ लहराये अपना.
ये उजाड़ वतन हमारा,
ये बर्बाद होता चमन हमारा,
हे! भगवन कुछ ऐसा कर दे,
सब लोग बन जाएँ अच्छें,
नफरत की लू बंद हो जाएँ,
प्यार की चले ठंडी हवाएं,
इसके दुश्मन कुछ न कर पाएं,
भारत फिर से एक हो जाएँ,
देश ये उन्नति करता जाएँ,
दुश्मन मन मसोस के रह जाएँ,
मगर देख के हालात ऐसा हे लगता,
इसपर होने वाला हे दुश्मन का हमला,
कही फिर न बन जायें भारत ग़ुलाम,
और हम सब बेचे जाएँ, कौड़ियों के दाम.
भारत के 67वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये..........
जय हिन्द!!!!!!!
Thursday, August 8, 2013
Date Sheet of B.Pharm 1,2,3 Year under RAJASTHAN UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCES, Jaipur
Rajasthan University Of Health Sciences, Jaipur
B. Pharm 1,2,3 year date sheet for Main Exam
Subscribe to:
Posts (Atom)